गांव का लड़का नाम मुलायम रखा गया उस लड़के की पाराथमिक शिक्षा गांव में ही हुआ बाद में वह अपने ही विद्यालय में शिक्षक बना उस नौजवान मुलायम को बचपन से ही कुश्ती का बड़ा शौक था जो जवानी में निखर कराया है और उसके बुढ़ापे में भी देखा गया उसके तौर पर उसकी राजनीतिक जीवन में भी काम है हम उस शख्सियत की बात कर रहे हैं जिनका नाम मुलायम सिंह यादव है जो अपने उन्हें कुश्ती के दाव पेच ओं से राजनीति में अपनी अलग पहचान कायम किए जो लड़का तीन बार उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री आगे चलकर बना और देश का एक मर्तबा रक्षा मंत्री भी रहा उस लड़के ने गरीब शोषित वंचित समाज को उसके अधिकार उसके सम्मान की पहचान कराई जब वह लड़का अपने राजनीतिक जीवन में कदम रख रहा था तब राजनीति में बड़े जातियों का वर्चस्व हुआ करता था और छोटे जाति को उनके सामने बैठने पर भी दंडित किया जाता था उस भेदभाव भरे समाज में मुस्लिम छोटे जाति समाज के लोगों को उनके अधिकारों से अवगत कराया और उनका नेता बना जिससे उसके प्रयासों से लोग प्यार से धरतीपुत्र भुलाने लगे वह लड़का भीड़ में भी अपने दोस्तों मित्रों को पहचानने में कभी गलती नहीं की उसकी नजर इतनी तेज थी कि भीड़ में भी अपने लोगों को पहचानता मान सम्मान देता और लोगों काम एक बार में ही करने का पूरा प्रयास करता जिसका नतीजा यह रहा की वह सभी का चहेता बना रहा उस लड़के की जीवन यानी माननीय मुलायम सिंह यादव जी की जीवन से सीखने को मिलता है कि कैसी भी परिस्थिति हो किसी भी जाति किसी भी गांव समाज से अपने अधिकार मूल्य और सिद्धांतों के साथ जीवन में आगे बढ़े कोई भी बीच में बाधा आपको आपके उस मुकाम के पहुंचने से नहीं रोक सकती जिस मुकाम पर पहुंचने की योग हैं। ©Maharshi Jee #y#yaaad