मुक्तक #जीना_है_तो_सीख_ले,##शिवतत्वों_का_ज्ञान जीना है तो सीख ले शिव शंभू की नीति। जगत हेतु विष को पचा,करते जग से प्रीति। अद्भुत इस सौभाग्य से, करें शिव की भक्ति- विश्व विजेता हम बने,कहे सनातन रीति।। शिव तन जो भस्मी रमी, देती है संदेश, हर पल मृत्यु याद रख,अंत राख तन शेष। सिखा रहे दिगांबरी,छोड़ वस्त्र हर मोह- शूल फूल में सम रहें ,शिव से सीख विशेष।। रूप तपस्वी शंभु ने, दिये अलौकिक भान। भौतिकता को त्यागिये, कर अंतस का ध्यान प्राणी सभी समान है,मनु रख करुणा प्यार - शिव सिद्धांत से जानिये,शिव तत्वों का ज्ञान।। जीना है तो सीख लें,जीवन का इक सार। पति पत्नी सत् प्रेम ही,जीवन का आधार। शिव गौरा सा हो सदा,प्रेम और विश्वास- सात जनम तक तब मिले,अमर इन्हीं सा प्यार।। वीणा खंडेलवाल तुमसर महाराष्ट्र ©veena khandelwal