Nojoto: Largest Storytelling Platform

ढाई अक्षर पर टिकी दास्तां होती होती है हजारों लाख

ढाई अक्षर पर टिकी  दास्तां होती होती है
हजारों लाखों नही ,किसी एक से खुशियां जुड़ी होती है
प्यार ,भावना और जज्बात
ये तीन शब्द खुशियों की कड़ी होती है
मिल जाए जो सब झोपड़ी भी खुशहाल लगती है
वरना रौनक महल की भी वीरान लगती है

©Neha Bhargava (karishma)
  hapiness in a word

hapiness in a word #Poetry

554 Views