Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिस देश में नारी को देवी समझा जाता था, उसकी पूजा क

जिस देश में नारी को देवी समझा जाता था,
उसकी पूजा की जाती थी
वो देश भारत था
वहां का साहित्य एवम शिक्षा
संस्कृत और मातृभाषा हिंदी में थी
वहां की संस्कृति और सभ्यता
 पृथ्वी की सबसे पहली ओर सबसे ज्यादा समृद्ध
सभ्यता थी जबकि दुनिया के किसी भी हिस्से में इंसान का वजूद तक नहीं था,,
परंतु आधनिकता की अंधी दौड़ में, जूठे विकास में
मानसिक रूप से पाश्चात्य कुटिल सभ्यता के झोंक में
दुनिया की सबसे घटिया और चोरी की रद्दी भाषा
अंग्रेजी के झांसे में फंसकर
ना सिर्फ औरत बल्कि प्रत्येक भारतीय
नर नारी, बच्चे बूढ़े, लड़के लड़कियां
सभी अंधकार में धसतें चले जा रहे हैं
ओर  आज के so called modern development में 
नारी सिर्फ एक भोग विलास की वस्तु बन चुकी है,,,...

©Rakesh frnds4ever
  #Kaarya 
जिस देश  में #नारी  
को #देवी  समझा जाता था,
उसकी पूजा की जाती थी
वो देश #भारत  था
वहां का साहित्य एवम शिक्षा
#संस्कृत  और मातृभाषा हिंदी में थी
वहां की #संस्कृति और सभ्यता

#Kaarya जिस देश में #नारी को #देवी समझा जाता था, उसकी पूजा की जाती थी वो देश #भारत था वहां का साहित्य एवम शिक्षा #संस्कृत और मातृभाषा हिंदी में थी वहां की #संस्कृति और सभ्यता #समाज #अंग्रेजी #भोग #पाश्चात्य_संस्कृति #rakeshfrnds4ever

263 Views