कैसे बनता है Blood Moon 🌒...? पूणे चन्द्र ग्रहण तब होता है जब सूरज, धरती और चांद एक लाइन में होते हैं। ग्रहण के वक़्त धरती, सूरज और चांद के बीच में आती है। इससे सूरज की रोशनी चांद तक नहीं पहुंच पाती है और चांद अंधेरा नजर आता है । हालांकि, यह पूरी तरह गायब नहीं होता । धरती के वायुमंडल के सूरज की रोशनी पर असर से चांद अलग रंग का दिखता है। धरती के वायुमंडल से टकराने पर सूरज की रोशनी में से ज्यादा वेवलेंथ वाली लाल और नारंगी रोशनी में चांद नहा जाता है और "ब्लड मून" बन जाता है। यह नारंगी या लाल से लेकर भूरे रंग का भी हो सकता है। ©maher singaniya कैसे बनता है Blood Moon..?🌒 🌒 🌒