Nojoto: Largest Storytelling Platform

# डीएम ने बृहद पशु आश्रय स्थल  चर | Hindi वीडियो

डीएम ने बृहद पशु आश्रय स्थल  चर्दा का किया निरीक्षण 

बहराइच  जिलाधिकारी मोनिका रानी ने ब्लाक नवाबगंज में संचालित गो संरक्षण केन्द्र चर्दा का निरीक्षण किया।  गो संरक्षण केन्द्र की  पंजिका अवलोकन करने पर पाया गया कि यहां पर 380 गोवंश संरक्षित हैं जिसमें नर 193 व मादा गोवंश की संख्या 87 हैं। डीएम ने उप मुख्य पशु चिकित्सा धिकारी डाक्टर हरीश चन्द्र को निर्देश दिया कि संरक्षित शत-प्रतिशत गोवंशों की ईयर टैगिंग की जाय। डीएम ने कहा कि दुर्बल,वृद्ध एवं बीमार गोवंशों की विशेष देखभाल की जाय। किसी गोवंश की मृत्यु होने पर सम्मान जनक ढंग से उनको दफनाया जाय।डीएम ने ग्राम पंचायत सचिव को निर्देश दिया कि इच्छुक परिवारों को सहभागिता योजना से जोड़ा जाय। गो संरक्षण केन्द्र की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि पर्याप्त मात्रा में भूसा एवं चोकर उपलब्ध है। गो संरक्षण में सोलर पैनल तथा बोरिंग स्थापित है जो क्रियाशील अवस्था में है। डीएम ने डिप्टी सीवीओ को निर्देश दिया कि संरक्षित गोवंशों का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवा इत्यादि का प्रबन्ध किया जाय।
ravendra1662

Ravendra

New Creator
streak icon1

डीएम ने बृहद पशु आश्रय स्थल  चर्दा का किया निरीक्षण बहराइच  जिलाधिकारी मोनिका रानी ने ब्लाक नवाबगंज में संचालित गो संरक्षण केन्द्र चर्दा का निरीक्षण किया।  गो संरक्षण केन्द्र की  पंजिका अवलोकन करने पर पाया गया कि यहां पर 380 गोवंश संरक्षित हैं जिसमें नर 193 व मादा गोवंश की संख्या 87 हैं। डीएम ने उप मुख्य पशु चिकित्सा धिकारी डाक्टर हरीश चन्द्र को निर्देश दिया कि संरक्षित शत-प्रतिशत गोवंशों की ईयर टैगिंग की जाय। डीएम ने कहा कि दुर्बल,वृद्ध एवं बीमार गोवंशों की विशेष देखभाल की जाय। किसी गोवंश की मृत्यु होने पर सम्मान जनक ढंग से उनको दफनाया जाय।डीएम ने ग्राम पंचायत सचिव को निर्देश दिया कि इच्छुक परिवारों को सहभागिता योजना से जोड़ा जाय। गो संरक्षण केन्द्र की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि पर्याप्त मात्रा में भूसा एवं चोकर उपलब्ध है। गो संरक्षण में सोलर पैनल तथा बोरिंग स्थापित है जो क्रियाशील अवस्था में है। डीएम ने डिप्टी सीवीओ को निर्देश दिया कि संरक्षित गोवंशों का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवा इत्यादि का प्रबन्ध किया जाय। #वीडियो

126 Views