Nojoto: Largest Storytelling Platform

राह-ए-हक़ पे चल, तु अज़मत की बात कर,, ए क़ौम-ए-हिन्द

राह-ए-हक़ पे चल, तु अज़मत की बात कर,,
ए क़ौम-ए-हिन्द मेरे भारत की बात कर,,

मिटा कर नफरत, संसार मे मोहब्बत क़ाएम कर,,
नूर-ए-हक़ फैला कर फ़ज़ाओं में चाहत की बात कर,,
ए क़ौम-ए-हिन्द मेरे भारत की बात कर..!!

सरहद-ए-मौत पर दिवार बन खड़े थे चमन के वास्ते वतन वाले,,
ललकार से जिनके फ़ज़ाएँ थी गूँज उठी, उनके हिम्मत की बात कर,,
ए क़ौम-ए-हिन्द मेरे भारत की बात कर..!!

वतन-परस्तों ने वतन को दिल-ए-अज़ीज़ जान कर,,
आज़ादी की खातिर जान दी है उनके शहादत की बात कर,,
ए क़ौम-ए-हिन्द मेरे भारत की बात कर..!!

तोड़ कर बंदिशें ज़ात-पात की 'साबिर'  खुद को  अब आज़ाद कर,,
लूट चुकी आबरूऐं बहुत वतन की अब हिफाज़त की बात कर,,
ए क़ौम-ए-हिन्द मेरे भारत की बात कर..!!

-साबिर बख़्शी Happy independence day.. 

#nojoto #happyindependenceday #15august #freedom #liberty #LiberationTour #new #India #bharat 


 Satyaprem तरूण.कोली.विष्ट अद्विका(Meri diary mere ehsaas ) Aditya Suri Deepa Rajput
राह-ए-हक़ पे चल, तु अज़मत की बात कर,,
ए क़ौम-ए-हिन्द मेरे भारत की बात कर,,

मिटा कर नफरत, संसार मे मोहब्बत क़ाएम कर,,
नूर-ए-हक़ फैला कर फ़ज़ाओं में चाहत की बात कर,,
ए क़ौम-ए-हिन्द मेरे भारत की बात कर..!!

सरहद-ए-मौत पर दिवार बन खड़े थे चमन के वास्ते वतन वाले,,
ललकार से जिनके फ़ज़ाएँ थी गूँज उठी, उनके हिम्मत की बात कर,,
ए क़ौम-ए-हिन्द मेरे भारत की बात कर..!!

वतन-परस्तों ने वतन को दिल-ए-अज़ीज़ जान कर,,
आज़ादी की खातिर जान दी है उनके शहादत की बात कर,,
ए क़ौम-ए-हिन्द मेरे भारत की बात कर..!!

तोड़ कर बंदिशें ज़ात-पात की 'साबिर'  खुद को  अब आज़ाद कर,,
लूट चुकी आबरूऐं बहुत वतन की अब हिफाज़त की बात कर,,
ए क़ौम-ए-हिन्द मेरे भारत की बात कर..!!

-साबिर बख़्शी Happy independence day.. 

#nojoto #happyindependenceday #15august #freedom #liberty #LiberationTour #new #India #bharat 


 Satyaprem तरूण.कोली.विष्ट अद्विका(Meri diary mere ehsaas ) Aditya Suri Deepa Rajput