कभी गीता के किसी श्लोक की व्याख्या कुरान में मिलती है कभी कुरान की कोई आयत यीशु के मुंह से महकती है, कभी कोई कबीर बुद्ध को दोहराता मिलता है कभी महावीर के सूत्र लाओत्से की किताबो में मिलता है। कभी गुरुवाणी मिल जाती है, पत्थरो की शिलाओं पर ही। सब वेद यहीं, भिन्न शब्द यही, हर फ़कीर हर सन्त वही। सभी का केवल एक ही है अक्षर, बाकी सब है क्षर। ©Robiinn #अक्षर