Nojoto: Largest Storytelling Platform

White ।।।।।।।श्याम की दिवानी।।।।।। :::::::::::::::

White ।।।।।।।श्याम की दिवानी।।।।।।
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
सुना है वो श्याम की सच्ची प्रेम दीवानी है।
कोई राधा, मीरा या  रुक्मिणी सयानी हैं ।।
थोड़ी मासूम,भोली-भाली शर्मीली ज्ञानी हैं।
फिर कैसे नटखट नटवरलाल से अनजानी हैं।।
सुना है............................

क्या मस्तिष्क की यादाश्त उसके कम हो गए ।
या भूल गई  गोविन्द की सारी कथा कहानी हैं।
कैसे करते थे बाललीलाए रासलिलाये  मुरारी ।
 अबतक उसने क्यूं नहीं मोहन को पहचानी हैं।।
सुना है...........................

कैसे वृन्दावन में बांके बिहारी किया करते थे।
नौटंकी भाव नृत्य नित्य महारास मनमानी हैं।।
गोपियों को कर तंग भंग रंग अंग नादानी है।
निधिवन के रंगमहल मे राधा रास रचानी हैं ।।
सुना है.........................

मिथ्या या सत्य निकसत नीला अंबर आसमानी हैं।
भयो अछमभित राजन भयभित कैसी भविष्यवाणी हैं ।
रोहिणी नक्षत्र दिवस अर्द्ध रात्रि पहर १२ बजानी है ।
भाद्र पद मास कृष्ण पक्ष प्रभू पर्व पुण्य अष्टामी हैं ।।
सुना है........................ 

देवकी नन्दन वासुदेव महाप्रतापी अंश जन्मानि है ।
मथुरा राज्य क्रूर कंश कारागार से मुक्त करानी है।।
कैसे योगमाया महादेवी प्रकट अवतरित अदृश्य हुई।
मोहन न मिले सोचा सरासर छल कपट बेईमानी हैं।।
सुना है.......................

तीक्ष्ण हवा वीरान बारिश यमुना भरा नीर पानी हैं।
यशोदा मैया गोद भरन को गोकूल ग्राम पहुचानी है।।
माखन चोर खायो माखन घर घर से ओरहन आनी है।
फिर भी सबको भाए मन के निश्दीन गैया चरानी हैं।।
सुना है..........................

सब जीवजंतु को मोहे मुरलीधर मूरली धुन बजानी है।
कोई बोले छैल छबीला छलिया को कोई ईश्वर समानी है।।
महाभारत के रणभूमि में भव्य गीता का पाठ पढ़ानी है।
सत्य धर्म विजयी भवः सदा लोक जग जन कल्याणी है।।
सुना है........................

कितना सुन्दर कितना प्यारा प्रभू की माया बखानी है।
ब्रह्मा विष्णु और महेश श्रृष्टि मे सभी कृपा निधानी हैं।
करू सुमिरन वन्दन अभिनंदन विद्यार्थी अबोध अज्ञानी है।
हों जीवन प्रकाशित सर्वदा यहीं आशीष सुख पानी हैं ।।।
सुना है.........................

स्वरचित:- प्रकाश विद्यार्थी

©Prakash Vidyarthi
  #Camera #पोएट्रीलवर्स #कविताओं