How to Make Aloo Besan Chakli
चकली एक पारंपरिक भारतीय नमकीन है जो देखने में गोल और स्वाद में कुरकुरी होती है। चकली महाराष्ट्र और दक्षिण भारत में अधिकतर त्योहार पर बनने बाली प्रमुख नमकीन है | चकली अनेक तरह से बनाई जाती है | मैंने इसे बेसन , आलू और मैदे के साथ बनाया है | तो आप भी इस चकली रेसिपी को जरूर बनाएं यह आपको बहुत पसन्द आएगी | चकली फ्राई करने के और पूरी तरह से ठंडा होने पर एअर टाइट कन्टेनर में रख लीजिये और जब भी आपका मन करे डिब्बे से चकली निकाल कर खा सकते हैं |
Chakli is a snack from India. It is a spiral shaped, pretzel-like snack with a spiked surface. Chakli is made from Gram Flour, potato and fine flour mixture. #Food