आया है होली का त्यौहार, रंग बरस रहे चहुं ओर है। गली गली नगर नगर में, हर तरफ़ ये मचा शोर है।। कोई बाल्टी से नहलाया, तो कोई हवा में गुलाल उड़ाया। झूम रहे सारे नगर वासी, होली ने है सबको नाच नचाया।। कही गुझिया की मिठास, तो दही बड़े ने भी रंग दिखाया। बन रहे है पकवान सारे, रसोईघर में मधुर मिठास आया।। बड़े बूढ़े के चरण स्पर्श कर, बच्चों ने भी है आशीष पाया। भेदभाव बैर मिटाकर, सबने है एक दूसरे को गले लगाया।। आया रे आया, देखो रे भाई होली का है त्यौहार आया। हवा में उड़ गए गुलाल, भाई होली का है त्यौहार आया ♥️ Challenge-876 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ होली की हार्दिक शुभकामनाएँ 😊💐💐 ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।