है कन्हैया तेरी महिमा बड़ी महान है कैसे और किन शब्दों में करूँ मैं तेरा शुकराना तू और तेरी रहमतें तो अपरंपार है तुझसे भी बड़ा है कन्हैया तेरा नाम है। काली घटा थी छाई मेरी जिंदगी में तूने उसे हटा के मेरी जिंदगी सतरंगी कर दी उदास व मायूस सी रहती थी मैं पहले तूने उदासी व मायूसी को दूर कर मुझे मुस्कराने की वजह है दे दी कभी तरसा करती थी जिंदगी में अपनों के लिए तूने तो मुझे अपना बनाकर मेरी चिंता ही दूर कर दी कभी तरसा करती थी जिंदगी में प्रेम के लिए तूने तो मुझे मेरा प्रेम देकर मेरी जिंदगी प्रेम से भर दी अकेली और अकेलपन से घिरी रहती थी मैं पहले तूने उस अकेलपन को दूर कर जीवन मे रोशनी भर दी ना चाहते हुए भी जिंदगी को घुट-घुट कर थी जीती तूने तो मुझे जिंदगी में जिंदगी को आनंद से जीने की वजह है दे दी जैसे रखते थे आप अपनी राधा का ख्याल छेड़ते थे जैसे आप अपनी राधा जी को करते थे जैसा प्रेम आप अपनी राधा से आपके जैसा ही जीवनसाथी चाहती थी मैं अपने जीवन मे है कन्हैया आपने तो सच मे मेरी ये ख्वाहिश भी पूरी कर दी अपने जैसा ही जीवनसाथी देकर मेरी जिंदगी खुशियों से भर दी। मैं आज जो भी हूँ जहां भी हूँ जैसी भी हूँ है कन्हैया सिर्फ आपकी ही बदौलत से हूँ मेरे जीवन मे आज ये जो अपार खुशियां है वो सिर्फ आपकी ही वजह से है। चाहे जैसी भी परेशानियां आयी मेरे जीवन मे पर आपने मुझे उन परेशानियों में टूटने न दिया कई ऐसी परिस्थितियां आयी मेरे जीवन में मुझे हराने पर है कन्हैया तूने मुझे इतनी हिम्मत दी कि मुझे हारने ही ना दिया। मुझे कल भी भरोसा था तुमपर, मुझे आज भी भरोसा है तुमपर, ना कभी हारा है ना ही कभी हारेगा और मुझे कल भी भरोसा रहेगा सिर्फ तुम पर। ©राधाकृष्णप्रिय Deepika🌠 है कन्हैया तेरी महिमा बड़ी महान है कैसे और किन शब्दों में करूँ मैं तेरा शुकराना तू और तेरी रहमतें तो अपरंपार है तुझसे भी बड़ा है कन्हैया तेरा नाम है। काली घटा थी छाई मेरी जिंदगी में तूने उसे हटा के मेरी जिंदगी सतरंगी कर दी उदास व मायूस सी रहती थी मैं पहले