श्री शिव पंचाक्षर स्त्रोत
प्रथम श्लोक अर्थ सहित
जैसा कि आप सभी जानते हैं शिव स्मरण का सर्वविदित मंत्र है ॐ नमः शिवाय।
वैसे ही
शिव पंचाक्षर स्त्रोत अर्थात पांच अक्षरों से मिलकर बना शिव स्त्रोत। अक्षर 'न' 'म' 'शि' 'वा' और 'य' इन पांचों अक्षरों से मिलकर बना पाँच श्लोकी स्त्रोत है शिव पंचाक्षर स्त्रोत।
जिसका पहला श्लोक 'न' अक्षर से शुरू होता है और शिवजी के नकार स्वरूप के नमन पर समाप्त होता है। इसी तरह दूसरा, तीसरा, चौथा, पांचवा क्रमशः 'म' 'शि' 'व' और 'य' अक्षरों से शुरू होता है। और इन्हीं अक्षरो #divyajoshi#पौराणिककथा#lekhaniblog#smallwondersaanvi#djblogger#eklekhanimeribhi#lekhniblogdj#abhivyaktidj