Nojoto: Largest Storytelling Platform

ठंडी मौसम में नुकर के दुकान पर ले रहा था चाय की चु

ठंडी मौसम में नुकर के दुकान पर
ले रहा था चाय की चुस्कियां
देखा बच्चे लड़के जो दे रहा था चाय
भाइयों अब अच्छे दिन में  लाऊंगा
बोल कर लोगो को चाय पिला रहा था
लोग भी चाय की चुस्कियों के साथ
सुन रहै थे उसकी बात
वो लड़का आया पास बोला
चाचा मुझे भी बनना है पी एम
मित्रो के लिये लाना है अच्छे दिन
पढ़ लिख कुछ बन फिर बनना पी एम
नही पढना इसलिए तो बनना है पी एम 
चाचा मालुम नही आपको
नेता बनने के लिये पढ़ना लिखना नही पड़ता
पहले नेता बनूँगा फिर पी एम बनकर
अपने सगे सबंधी को सरकारी पद पर बैठा कर
सरकारी खर्चे पर करूँगा पूरे विश्व का भ्रमण
लोगों को धर्म के नाम पर लड़ाकर
झूठे वादे में लोगों को फसा कर
दो चार बड़ा घोटाला कर के
अपना घर,गाड़ी,बैंक बैलेन्स बनाकर
दूसरे देश के नागरिकता ले कर
करूँगा ज़िन्दगी भर ऐश
चाचा पढ़ लिख कर होगा नही कुछ
इससे अच्छा मिलेगा न कुछ
इसलिये तो अभी से चाय पिला कर
लोगो को भाषण दे कर
कर रहा हूँ नेता बनने का प्रेक्टिस
सोच मैं पर गया आज का युवा
 देश का भविष्य होता है
सो गया है युवा का भविष्य
जाग युवा जाग
कि तेरे जागने से देश जगेगा
भ्रष्टाचार और दुराचार का
अंधियारा छंटेगा,
भारतीय संस्कृति और सभ्यता का सूरज
सारे संसार को
आलोकित करेगा.....।।  #NojotoQuote देश का भविष्य
#हिन्दीकबिता#हिंदी#कवि
ठंडी मौसम में नुकर के दुकान पर
ले रहा था चाय की चुस्कियां
देखा बच्चे लड़के जो दे रहा था चाय
भाइयों अब अच्छे दिन में  लाऊंगा
बोल कर लोगो को चाय पिला रहा था
लोग भी चाय की चुस्कियों के साथ
सुन रहै थे उसकी बात
वो लड़का आया पास बोला
चाचा मुझे भी बनना है पी एम
मित्रो के लिये लाना है अच्छे दिन
पढ़ लिख कुछ बन फिर बनना पी एम
नही पढना इसलिए तो बनना है पी एम 
चाचा मालुम नही आपको
नेता बनने के लिये पढ़ना लिखना नही पड़ता
पहले नेता बनूँगा फिर पी एम बनकर
अपने सगे सबंधी को सरकारी पद पर बैठा कर
सरकारी खर्चे पर करूँगा पूरे विश्व का भ्रमण
लोगों को धर्म के नाम पर लड़ाकर
झूठे वादे में लोगों को फसा कर
दो चार बड़ा घोटाला कर के
अपना घर,गाड़ी,बैंक बैलेन्स बनाकर
दूसरे देश के नागरिकता ले कर
करूँगा ज़िन्दगी भर ऐश
चाचा पढ़ लिख कर होगा नही कुछ
इससे अच्छा मिलेगा न कुछ
इसलिये तो अभी से चाय पिला कर
लोगो को भाषण दे कर
कर रहा हूँ नेता बनने का प्रेक्टिस
सोच मैं पर गया आज का युवा
 देश का भविष्य होता है
सो गया है युवा का भविष्य
जाग युवा जाग
कि तेरे जागने से देश जगेगा
भ्रष्टाचार और दुराचार का
अंधियारा छंटेगा,
भारतीय संस्कृति और सभ्यता का सूरज
सारे संसार को
आलोकित करेगा.....।।  #NojotoQuote देश का भविष्य
#हिन्दीकबिता#हिंदी#कवि