हम उस देश के वासी है । जहां हिंदी आने पर भी देशवासियों द्वारा अंग्रेजी बोली जाती है। जहां कुछ अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थियों द्वारा हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों के प्रति यह मानसिकता बनी हुई है कि वह काफी कमजोर और पिछड़े हुए हैं। जहां पर योग्यता की तुलना ज्ञान से नहीं बल्कि भाषा से होती है। अमेरिका में सभी बेगर्स को भी अंग्रेजी आती है तो क्या उनमें उच्च कौशल एवं क्षमता होगी। ब्रिटेन के अपराधियों को भी अंग्रेजी आती है तो क्या उनमें उच्च कौशल और क्षमता है। भाषा हमारे विचार, कौशल और क्षमता को व्यक्त करने का केवल एक माध्यम है। मैं अंग्रेजी का विरोध नहीं कर रहा, अंग्रेजी आना अच्छी बात है। लेकिन बिना जाने हिंदी व्यक्ति के प्रति पूर्वाग्रह और रूढ़िबद्ध धारणा बनाने से हमें बचना चाहिए। हिंदी दिवस की शुभकामनाएं #हिंदी #Hindi #quotes #inspiration #motivation #English #india #HindiDay