Nojoto: Largest Storytelling Platform

निरंतर प्रयास और मन की शक्ति से ही, निरन्तर प्रयास

निरंतर प्रयास और मन की शक्ति से ही, निरन्तर प्रयास और मन की शक्ति से आप कुछ भी कर सकते ।निरन्तर प्रयास आपको आगे की अग्रसर करता है।निरन्तर प्रयास के लिए मन की शक्ति का होना बहुत जरूरी है।कहते भी है मन के हारे हार है, मन के जीते जीत।अगर आपका मन हार गया है तो आप कुछ भी नही कर सकते।जो आप आगे की ओर अग्रसर हो रहे हैं, तो आपकी यात्रा रूक जाएगी। कोई भी काम है, चाहे लिखना हो ,गाना हो चाहे चित्रकला हो नृत्य हो अगर हम निरन्तर प्रयास नही करेंगे ,तो धीरे धीरे सब छूटता जाएगा।निरंतर प्रयास से जब एक रस्सी सिल पर अपना निशान छोड़ सकती है, तो हम क्यूँ नही कर सकते। हाथ पर हाथ धरने से बेहतर है प्रयास करना।हाथ पर हाथ धरने से हमे कुछ भी हांसिल नही होता।अगर जिंदगी में मुक़ाम को पाना चाहते हो तो मन से कभी मत हारना, कि मुझसे ये कार्य नही होता, मैं ये कैसे करूंगा ।जहा ये बात मन मे आती है, हम वही बिखर जाते हैं।जो हमारे अंदर की ऊर्जा होती है ,वो कम होने लगती है। धीरे- धीरे हम निढ़ाल हो जाते और कुछ भी करने का मन नही करता।इसलिये मन को हमेशा मजबूत रखे।मन मजबूत, हमारी सोच से होता है।इसलिये कोशिश करे, कोई नकारात्मक ऊर्जा मन मे ना लाए। अगर आपने मन से ठान लिया है कि मुझे सगीत या किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ना है ,तो प्रयास जारी रखे ।आपको आगे बढ़ने से कोई नही रोक सकता। बस अपने मन की लगाम को हमे कसना है ।
मन बावरा मन पागल, 
मन के घोड़े दौड़ते चहु ओर।
 मन हराये चित को भी ,
मन का कोई ना ठौर ।

©Dr Manju Juneja #निरन्तर #पर्यास #मनकीशक्ति #अग्रसर #कोशिश #मुकाम #thoughtoftheday  #positivequotes #Motivatinal #

#AdhureVakya
निरंतर प्रयास और मन की शक्ति से ही, निरन्तर प्रयास और मन की शक्ति से आप कुछ भी कर सकते ।निरन्तर प्रयास आपको आगे की अग्रसर करता है।निरन्तर प्रयास के लिए मन की शक्ति का होना बहुत जरूरी है।कहते भी है मन के हारे हार है, मन के जीते जीत।अगर आपका मन हार गया है तो आप कुछ भी नही कर सकते।जो आप आगे की ओर अग्रसर हो रहे हैं, तो आपकी यात्रा रूक जाएगी। कोई भी काम है, चाहे लिखना हो ,गाना हो चाहे चित्रकला हो नृत्य हो अगर हम निरन्तर प्रयास नही करेंगे ,तो धीरे धीरे सब छूटता जाएगा।निरंतर प्रयास से जब एक रस्सी सिल पर अपना निशान छोड़ सकती है, तो हम क्यूँ नही कर सकते। हाथ पर हाथ धरने से बेहतर है प्रयास करना।हाथ पर हाथ धरने से हमे कुछ भी हांसिल नही होता।अगर जिंदगी में मुक़ाम को पाना चाहते हो तो मन से कभी मत हारना, कि मुझसे ये कार्य नही होता, मैं ये कैसे करूंगा ।जहा ये बात मन मे आती है, हम वही बिखर जाते हैं।जो हमारे अंदर की ऊर्जा होती है ,वो कम होने लगती है। धीरे- धीरे हम निढ़ाल हो जाते और कुछ भी करने का मन नही करता।इसलिये मन को हमेशा मजबूत रखे।मन मजबूत, हमारी सोच से होता है।इसलिये कोशिश करे, कोई नकारात्मक ऊर्जा मन मे ना लाए। अगर आपने मन से ठान लिया है कि मुझे सगीत या किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ना है ,तो प्रयास जारी रखे ।आपको आगे बढ़ने से कोई नही रोक सकता। बस अपने मन की लगाम को हमे कसना है ।
मन बावरा मन पागल, 
मन के घोड़े दौड़ते चहु ओर।
 मन हराये चित को भी ,
मन का कोई ना ठौर ।

©Dr Manju Juneja #निरन्तर #पर्यास #मनकीशक्ति #अग्रसर #कोशिश #मुकाम #thoughtoftheday  #positivequotes #Motivatinal #

#AdhureVakya