Nojoto: Largest Storytelling Platform

कोरोना के साथ शुरू हुई जंग में हम बहुत कुछ खो चुके

कोरोना के साथ शुरू हुई जंग में हम बहुत कुछ खो चुके हैं और इसके अनगिनत लाभ भी आपको गिनाए जा चुके हैं। इस युद्ध को जीतने के लिए हमें अभी भी क़मर कसे रहना है।लॉक डाउन ओपनिंग के प्रथम चरण में ही कोरोना जोर पकड़ते दिख रहा है।भले ही हम दावे करते रहें मरीज़ों को ठीक करने के किन्तु दुनिया के सामने,आबादी के हिसाब से जो जाँच हम कर पाए उनके कारण ही देश 139 वे पायदान पर हैं। देश के पास निपटने के लिए अकेला कोरोना ही नहीं है। उससे पहले ही यहाँ की आब-ओ-हवा में बहुत से वायरस जमे पड़े हैं।
शिक्षा, चिकित्सा, वाणिज्य, धर्म, राजनीति, से लेकर सामान्य मानवीय संवेदनाओं तक वायरस सेंध मार चुके हैं। अब ये जंग सिर्फ सरकार के बस की नहीं रही। स्वयं की सुरक्षा का संकल्प लेकर जीवनशैली को नए सिरे से अपनाने के लिए हमें तैयार हो जाना चाहिए।
#पाठकपुराण के साथ  #कोरोना_और_जीवन  पर चर्चा करने के बाद समझ आया कि #सार्वजनिक_अनुशासन_की_कमी_एवं_अशिक्षा के प्रभाव से हम लोग बड़े नुकसान में तो थे ही किंतु यकायक गर्भिणी हथिनी की हत्या जैसा अपराध तो देश के अग्रणी शिक्षित राज्य से हुई जो अन्य राज्यो की अपेक्षा ज़्यादा शिक्षित है।
डरावनी बात है।
फिर मिलेंगे # शुभरात्रि।
कोरोना के साथ शुरू हुई जंग में हम बहुत कुछ खो चुके हैं और इसके अनगिनत लाभ भी आपको गिनाए जा चुके हैं। इस युद्ध को जीतने के लिए हमें अभी भी क़मर कसे रहना है।लॉक डाउन ओपनिंग के प्रथम चरण में ही कोरोना जोर पकड़ते दिख रहा है।भले ही हम दावे करते रहें मरीज़ों को ठीक करने के किन्तु दुनिया के सामने,आबादी के हिसाब से जो जाँच हम कर पाए उनके कारण ही देश 139 वे पायदान पर हैं। देश के पास निपटने के लिए अकेला कोरोना ही नहीं है। उससे पहले ही यहाँ की आब-ओ-हवा में बहुत से वायरस जमे पड़े हैं।
शिक्षा, चिकित्सा, वाणिज्य, धर्म, राजनीति, से लेकर सामान्य मानवीय संवेदनाओं तक वायरस सेंध मार चुके हैं। अब ये जंग सिर्फ सरकार के बस की नहीं रही। स्वयं की सुरक्षा का संकल्प लेकर जीवनशैली को नए सिरे से अपनाने के लिए हमें तैयार हो जाना चाहिए।
#पाठकपुराण के साथ  #कोरोना_और_जीवन  पर चर्चा करने के बाद समझ आया कि #सार्वजनिक_अनुशासन_की_कमी_एवं_अशिक्षा के प्रभाव से हम लोग बड़े नुकसान में तो थे ही किंतु यकायक गर्भिणी हथिनी की हत्या जैसा अपराध तो देश के अग्रणी शिक्षित राज्य से हुई जो अन्य राज्यो की अपेक्षा ज़्यादा शिक्षित है।
डरावनी बात है।
फिर मिलेंगे # शुभरात्रि।