Nojoto: Largest Storytelling Platform

✒️unkahi kahaniya🖊️ " सोनी " के जाने से मानो, मे

✒️unkahi kahaniya🖊️
" सोनी " के जाने से मानो,  मेरे जीने की आस ही नहीं रही , उस पल में वक़्त जैसे थम सा गया हो , मेरी इन्द्रियां  किसी भी परिस्थिती की प्रतिक्रिया देने में असमर्थ  लग रही थी  , मेरे हाथ - पैर ,मेरा शरीर सुन्न पड़ चुका था ,  
काफी देर बाद मैंने अपना होश संभाला  और अपने घर की तरफ बढ़ने लगा , समय बहुत हो चुका था  जिस वजह से सड़क पर भी गहरा सन्नाटा था  , अन्ततः मैं अपने घर की दहलीज तक पहुंच गया  , अंदर जाकर मेरी  नजर सामने की दीवार पर पड़ी, उस दीवार पर टंगी एक घड़ी  ने मुझे वक़्त से साक्षात्कार करवाया  , सुबह के चार  बज चुके थे  , मैं उस हाल में अपने कमरे में जाकर  बिस्तर पर लेट गया , 
मेरी आंखे एक टक ऊपर उस पंखे को निहार रही थी ,
 मन में बहुत कुछ चल रहा था   ,  

 
"कुछ बोल दो , कुछ पूछ लो , क्या इतना हक मेरा नहीं ,
 रूठ मुझसे क्यों  गए ,  क्या मैं अब तेरा नहीं  ,
क्या हुई खता मुझे तो बता  , क्यों दूर मुझसे हो गए ,
मुंह फेर कर बैठे हो तुम , क्या  मन तुम्हारा  भरा नहीं ,
और कितना  है गिला ,मुझसे मिल के दूर कर  ,
   बोल भी दे अब मुझे  ,क्यों मेरा तू रहा नहीं " ।। 
to be continued ............ part 10

©Umesh kumar
   #Nojoto #unkahikahaniya #nojotohindi #nojotoenglish #nojotonews #story #writer #Poetry #Love  A G Birajdar Urvashi Kapoor Sudha Tripathi Swati Srivastava Sakshi Dhingra