Nojoto: Largest Storytelling Platform

मगर खुदा को कुछ और ही मंजूर था, इस बेइंतहा मोहब्ब

मगर खुदा को कुछ और ही मंजूर था, 
इस बेइंतहा मोहब्बत को महज 32 साल मे ही जूदा किया। 
Hardy को लिखे अाखिरी खतखत (Letter) ने, 
इस मोहब्बत की जूदा का दर्द बयां किया।।
मगर ये भी सच हैं, इश्क़ कभी मरता नहीं, 
वो जिन्दा है, उन Ramanujan's Master Theories मे, 
उस Highly Composite Numbers Thesis मे। 
जो हर वक़्त किसी ना किसी को, 
फिर से Mathematics से मोहब्बत करा ही देगा, 
जो फिर से इस इश्क़ को अमर बना ही देगा।। 

✍राजीव पान्डेय

HAPPY BIRTHDAY 
Srinivasa Ramanujan Sir

Thank you sir to inspire millions, to fall in love with Mathematics
#Beauty_of_Mathematics
#Beauty of Bharat

📷@rsrajeev_poetry

©Rajeev Pandey #worldpostday
मगर खुदा को कुछ और ही मंजूर था, 
इस बेइंतहा मोहब्बत को महज 32 साल मे ही जूदा किया। 
Hardy को लिखे अाखिरी खतखत (Letter) ने, 
इस मोहब्बत की जूदा का दर्द बयां किया।।
मगर ये भी सच हैं, इश्क़ कभी मरता नहीं, 
वो जिन्दा है, उन Ramanujan's Master Theories मे, 
उस Highly Composite Numbers Thesis मे। 
जो हर वक़्त किसी ना किसी को, 
फिर से Mathematics से मोहब्बत करा ही देगा, 
जो फिर से इस इश्क़ को अमर बना ही देगा।। 

✍राजीव पान्डेय

HAPPY BIRTHDAY 
Srinivasa Ramanujan Sir

Thank you sir to inspire millions, to fall in love with Mathematics
#Beauty_of_Mathematics
#Beauty of Bharat

📷@rsrajeev_poetry

©Rajeev Pandey #worldpostday