Nojoto: Largest Storytelling Platform

उलगुलान की माटी में एक और उलगुलान चाहिए हम जुदा ह

उलगुलान की माटी में एक और उलगुलान चाहिए
हम जुदा  हैं सबसे  हमारी  अलग  पहचान चाहिए

ज़मीं  पर  रेंगना  कीड़े-मकोड़े  का  काम  होता है
हम परिंदे हैं पर वाले  हमें अपना आसमान चाहिए

गिड़गिड़ाने  से  तुम्हारा  हक  नहीं  देगी  ये दुनिया
है  गर  रगों  में लहू  तो कतरे-कतरे उफ़ान चाहिए

ये  उद्योग-धंधे  माटी  बेचकर बनाएंगे  तौबा-तौबा
हमें  वही  पुराना  हरा-भरा  खेत खलिहान चाहिए

हमारे पुरखों  ने पहाड़  काटकर  ये  ज़मीं बनायी है
इस ज़मीं पे हमारी ही छत हमारा ही मकान चाहिए

माञ - माटी आवाज़  दे रही है  कि हर घर से अब
सिद्धु कान्हु रघुनाथ बिरसा बिनोद  जवान चाहिए

©Harlal Mahato #एक_और_उलगुलान

उलगुलान - क्रांति
संदर्भ - विविध
#Nojoto 
#nojotohindi 
#nojotoshayari  Darshan Raj Pushpvritiya  Shalini Pandit Priya Gour indira
उलगुलान की माटी में एक और उलगुलान चाहिए
हम जुदा  हैं सबसे  हमारी  अलग  पहचान चाहिए

ज़मीं  पर  रेंगना  कीड़े-मकोड़े  का  काम  होता है
हम परिंदे हैं पर वाले  हमें अपना आसमान चाहिए

गिड़गिड़ाने  से  तुम्हारा  हक  नहीं  देगी  ये दुनिया
है  गर  रगों  में लहू  तो कतरे-कतरे उफ़ान चाहिए

ये  उद्योग-धंधे  माटी  बेचकर बनाएंगे  तौबा-तौबा
हमें  वही  पुराना  हरा-भरा  खेत खलिहान चाहिए

हमारे पुरखों  ने पहाड़  काटकर  ये  ज़मीं बनायी है
इस ज़मीं पे हमारी ही छत हमारा ही मकान चाहिए

माञ - माटी आवाज़  दे रही है  कि हर घर से अब
सिद्धु कान्हु रघुनाथ बिरसा बिनोद  जवान चाहिए

©Harlal Mahato #एक_और_उलगुलान

उलगुलान - क्रांति
संदर्भ - विविध
#Nojoto 
#nojotohindi 
#nojotoshayari  Darshan Raj Pushpvritiya  Shalini Pandit Priya Gour indira