आपदा कही भी आई....... गरीब ही लाचार नज़र आया।। घर में न हो भरपेट खाना, मजबूरी में हाथ फैलाते नज़र आया।। इस लॉकडाउन में अमीर तो गुज़ार देंगे वक़्त दिल बहला कर, बेचारे गरीब काम की तलाश में कानून तोड़ता नज़र आया है।। माँ-बाप तो पूरा करते है बच्चों की फ़रमाइश, मगर भूख में गरीब का बच्चा पिटता नज़र आया।। Covid-19 भी कैसा वायरस है यह, अमीर गरीब में भेद भाव करता नजर आया।। शौक तो दूर की बात है गरीब तो, ज़रूरत के लिए भी तरसता नज़र आया।। इंसान है,अमीर भी गरीब भी..... हक है सबको अच्छी ज़िन्दगी जीने का, इसी लिए खुशहाल ज़िन्दगी का सपना...... गरीब को भी आया ।। -rashida khushnood लॉकडाउन के चलते लोग भूखे बेहाल होने लगे है। बेरोज़गार गरीब मजदूरों का राशन खत्म हो चुका हैं जहाँ कही खाना बंट रहा होता है वहां लम्बी लाइन लग जाती है। किसी को खाना मिल पाता है किसी को नही मिलता। #गरीबीकादंश #बेहतरzindagiकाsapna #khushiyonकाIntzaar #COVIDー19 #duaoकाsath❤️