थकान
मुझे याद है बचपन में जब नानी के घर से वापसी होती थी गर्मी की छुट्टी बिताने के बाद पूरा दो दिन तक जी भर के सोते थे,
फिर एक वो थकान घर का कोई फंक्शन हो तो फंक्शन ख़तम होने के बाद वाली थकान,
स्कूल से लौट कर आने वाली थकान,
एक घर से दूसरे घर बदलने की थकान,
ऐसी तोह बहुत थकान आया जाया करती है,लेकिन
एक होती है नौकरी की थकान अब लगता है शायद अब कभी आराम नहीं मिलेगा ये लगा ही रहेगा,
Justathought _restless_me&when_i_start_writing✍️