White सावन एक और सावन सुहाना आया किस्सा वही पुराना आया आते ही उसकी हर,अदाओं ने बरसात कि.. हवाओं की खुशबू भी पुराने सावन सी .., इस बारिश के साथ हि एक ज़माना आया किस्सा वही पुराना आया अपनो से अपनेपन का सावन गैरों से उलझन का सावन किसानों के खेतों का सावन बारिश के बूंदों का सावन मेढ़क के टर्टर का सावन फिजाओं के सरसर का सावन आया सबके साथ का सावन पर... अभी न आया आपका सावन मोहब्बत के बरसात का सावन बालों पर फिरते हाथ का सावन बारिश में भीगे साथ का सावन तारों बिन आकाश का सावन बातों के विश्वास का सावन आया न कुछ बिन आपके सावन पुराने सावन से सीख कुछ हाथ में रचा रखा है आयेंगे वो दिन भी इसलिए कुछ सावन हाथों में बचा रखा है शायद ये कल्पनाएं हैं और मैंने कल्पनाओं में जीना सीख लिया अब हर सावन के किस्से होंगे जो ज्यादातर मेरे हिस्से होंगे यह सावन भी छट जायेगा बादल खुद मे बट जाएगा पुन: प्रसंग याराना आया किस्सा वही पुराना आया।। एक और सावन सुहाना आया किस्सा वही पुराना आया ।। Aakash Dwivedi ✍️ ©Aakash Dwivedi #shayri #कविता #शायरी #Friend #Poetry #दोस्ती #सावन #बारिश #AakashDwivedi