नफरतों की आग, दिलों में लगाने वाले लोग देख लें, जमीनों के नाम पर, दंगे फैलाने वाले लोग देख लें, खंडर पड़े हैं, वो महल सारे, बंजर पड़ी है, वो जमीनें, जरा कोई आस-पास, नजर उठा कर देख ले, धर्म के नाम पर, नफरत फैलाने वाले लोग देख लें, मासूम चरागों को, बुझाने वाले लोग देख लें, ना बहको इनकी बातों में, भोले-भाले इंसानो, इतिहासों से सीख लो, भरी पड़ी है कई किताबें, नेकी की दीवारों को मत तोड़ो, अपने होकर, अपनों से मुंह मत मोड़ो, मत उलझो इन तूफानों में, इन झूठे-जुमले वादों में, अक्सर तेज हवा के झोंके, आग, चिंगारियों से लगा भी देते हैं और, जलते दिए को बुझा भी देते हैं! ©vivekpurohit नफरतों की याद दिलों में लगाने वाले लोग देख लें #besthindipoems #Hindi #hindi_poetry #ihatepolitics #raiseyourvoice #saveindia #beinghuman #mankind #IndiaFightsCorona #India C͟h͟i͟n͟t͟u͟ S͟t͟a͟t͟u͟s͟