एक नगर में एक सुंदर #राजकुमार रहता था। सभी लोग उसे प्यार और सम्मान करते थे, एक बहुत #गरीब आदमी था.... .। जो #राजकुमार को बिल्कुल नहीं चाहता था। वह उसके #खिलाफ जहर उगलता था। राजकुमार को यह बात पता था लेकिन वह #चुप था। उसने इस गहराई पर सोच #विचार किया। और ठिठुरती ठंड में #रात को उसके दरवाजे पर एक सेवक से एक बोरी #आटा, #साबुन और #शक्कर लेकर जा पहुंचा। उस सेवक ने #गरीब आदमी को यह सब #सामान देकर कहा, ये चीजें #राजकुमार ने भेजी है। वह गरीब आदमी बकबक करने लगा, उसने सोचा ये उपहार #राजकुमार ने उसे खुश करने के लिए भेजा है, इसी #अभिमान में वह #राजा के पास गया, और राजकुमार की करतुत बताते हुए कहा, देख रहे हो न, राजकुमार किस तरिके से... मेरा #दिल जितना चाहता है। राजा ने कहा, ओह राजकुमार कितना #चतुर है और तुम कितनी ओछी बुद्धि के आदमी हो। उसने #इशारे में तुमसे बात की.... .। #आटा तुम्हारे खाली पेट के लिए है..... . #साबुन तुम्हारे भीतर बैठे गन्दगी को साफ करने के लिए है..... . और #चीनी तुम्हारी कड़वी ज़बान में मिठास लाने के लिए है। उस दिन के बाद से वह गरीब आदमी अपने आप में #लज्जित रहने लगा। राजकुमार के बारे में.... उसकी #घृणा और बढ़ गयी, उससे भी अधिक घृणा उसे राजा से हो गयी। जिसने #राजकुमार की प्रशंसा उसके सामने की थी। इसीलिए ओछे इंसान का साथ छोड़ देना चाहिए, हर #अवस्था में उससे हानि ही होती है। जैसे, अंगार जब #गर्म रहता है हाथ जलाता है, और जब ठंडा रहता है तो हाथ #काला कर देता है🤷♀ #☝अनमोल ज्ञान #shore