कद था उन का छोटा सा दुबले पतले से थे, वो धोती लपेटे चलते थे सीना तान के, ऐनक पहने लाठी पकड़े चलते थे वह शान से, अहिंसा के आगे कभी ना झुकते थे, वो सत्य के पुजारी थे, वो सारे धर्म मे एकता बनाए रखते थे, वो वह कहते थे खादी मेरी शान है, सत्य की राह पर चलना मेरा कर्म है, रघुपति राघव राजा राम जपा करते थे, वो सबको उसने ईमानदारी का पाठ पढ़ाया, जिसे कहती थी उनको सारी दुनिया, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल, जिसने आखरी सांस तक हिंदुस्तान को आजादी दिलवाई थे, वो हमारे बापू मोहनदास करमचंद गांधी थे....।। ✍️✍️ कलम के लफ़्ज़ ©Neha Gupta कलम के लफ़्ज़ #Mohandas_karamchand_Gandhi #बापू #2अक्टूबर #GandhiJayanti2020