Nojoto: Largest Storytelling Platform

अगल गाँव देखा बगल गाँव देखा गंगा नहा के सगल गांव

अगल गाँव देखा बगल गाँव देखा 
 गंगा नहा के सगल गांव देखा 

ये देखा कि निर्मल नहीं था गंगा का पानी 
पेड़ों से छिनी है वो हवा जो थी रूहानी 
कंक्रीटों के जंगल ने घेरा जहाँ को 
ढलने सी लगी है धरती की जवानी 

गर जागे अभी न तो देर काफ़ी होगी 
पानी को तरसेगी न मिलेगी फिर रोटी 
धुंआ होगा हर तरफ होंगे सब रोगी 
अपने ही जीवन के हमी भुक्तिभोगी 

चलो तो एक काम मिल के साथ हैं करते
तुम बाटों पेड़ हम पानी हैं भरते 
धरा है तो जीवन ये हवा और ये पानी 
तड़प के मरेगें हम और हमारे आने वाले बच्चे 

"ये पर्यावरण हमारा आपका है, इससे पहले कि ये समाप्ति की ओर बढ़े आओ मिलकर संकल्प लें इसे बचाने का " 

 #worldenvoirnmentday #envoirnmentday #savearth #nojoto #mohit #themodernpoets #nojotohindi
अगल गाँव देखा बगल गाँव देखा 
 गंगा नहा के सगल गांव देखा 

ये देखा कि निर्मल नहीं था गंगा का पानी 
पेड़ों से छिनी है वो हवा जो थी रूहानी 
कंक्रीटों के जंगल ने घेरा जहाँ को 
ढलने सी लगी है धरती की जवानी 

गर जागे अभी न तो देर काफ़ी होगी 
पानी को तरसेगी न मिलेगी फिर रोटी 
धुंआ होगा हर तरफ होंगे सब रोगी 
अपने ही जीवन के हमी भुक्तिभोगी 

चलो तो एक काम मिल के साथ हैं करते
तुम बाटों पेड़ हम पानी हैं भरते 
धरा है तो जीवन ये हवा और ये पानी 
तड़प के मरेगें हम और हमारे आने वाले बच्चे 

"ये पर्यावरण हमारा आपका है, इससे पहले कि ये समाप्ति की ओर बढ़े आओ मिलकर संकल्प लें इसे बचाने का " 

 #worldenvoirnmentday #envoirnmentday #savearth #nojoto #mohit #themodernpoets #nojotohindi