आतंकी फंडिंग और हमले रोकने को नो मनी फॉर टेरर का आयोजन इस सम्मेलन का भारत में आयोजित होना महत्वपूर्ण है क्योंकि कई वर्षों से भारत देश ही आतंकवाद से सबसे ज्यादा पीड़ित रहा है वर्तमान में आतंकवाद के जहर से कोई भी देश अछूत नहीं है इसलिए आतंकी जड़ों को जड़ से काटने के लिए विश्व समुदाय को एक होना ही पड़ेगा यह लड़ाई अब किसी एक देश की लड़ाई नहीं है सबको पता है पाकिस्तान आतंक का गढ़ है और एसटीएफ की नागरिक सूची से निकालने के बाद आतंकी संगठनों के फैलने फैलने का खतरा फिर से पैदा हो गया है भारत विश्व मंच पर पाकिस्तान का झूठा चेहरा हर बार बेनक़ाब करता है लेकिन चीन की रंगबाजी की वजह से पाकिस्तान हर बार बच निकलता है अब समय आ गया है कि चीन और पाकिस्तान जैसे खतरनाक देशों का खुलकर विरोध होना चाहिए ©Ek villain #brokenlove #आतंक के खिलाफ खड़ा हो विश्व तभी हम आतंकवाद को खत्म कर सकते हैं