डिअर #फेल होने वाले स्टूडेंट्स... मैं आपसे 2 मिनट मुखातिब होना चाहता हूं... मुझे नहीं पता कि आप मुझसे जुड़े हुये हैं या नहीं... लेकिन मेरे अंदर से आवाज आयी और मुझे लगा जब दुनिया #टॉपर के बारे में बात कर रही हो... उसके इंटरव्यू ले रही हो... उनके नाम की सड़कें, फ्री लैपटॉप और सम्मान राशि के बारे में बतकही कर रही हो तो मुझे आपसे बात करनी चाहिये... आपके हौसले के... आपके #मेहनत के बारे में भी... दरअसल, हम सब के अन्दर एक '#राहुल_गांधी' और 'यूपीएससी टॉपर' छुपा हुआ है... जो कि समय समय पर हमारे अंदर से बाहर आता रहता है... कुछ होते हैं जो बोर्ड एग्जाम एवं जिंदगी में तमाम तरह के कठिन एग्जाम क्लियर करने के बावजूद, जगह जगह पर हंसी के पात्र बनते हैं... और कुछ होते हैं जो बोर्ड एग्जाम में हारने के बावजूद यूपीएससी क्रैक करते हैं और प्रसाशनिक अधिकारी बनकर जनता की सेवा करते हैं... #सर्टिफिकेट कि बदौलत दुनिया आप पे राज करेगी... ये बात कतई सत्य नहीं है... अपने आस पास देखियेगा तो तमाम #कामयाब लौंडे आपको #फेलियर ही मिलेंगे... वो पब में डीजे बजाने वाला टॉपर नहीं है... वो गिटार बजाने वाला वो भी टॉपर नही है... वो सचिन याद है न... उसने तो दसंवी भी पास नहीं की है... बॉलीवुड पिच्चर देखते हो न... अंग्रेजी में घचर घचर इंटरव्यू देने वाले तमाम एक्टर बारहवीं भी पास नहीं है... ये सब न स्कूल के इम्तिहान की जंग हारे हैं, #ज़िंदगी की नहीं... ये फेल नहीं हुये हैं बल्कि अर्थव्यवस्था के रफ्तार को अपने कांधो पर ढो रहे हैं... कल को आप भी ढोओगे... निराश नहीं होना है... बल्कि आगे बढ़ना है... फिर कोशिश करना है... अगली बार हारे तो भी कोई दिक्कत नहीं... इंसान अपने सैटिस्फैक्शन के हिसाब से काम ढूंढ ही लेता है... कुछ नहीं तो बाप के छोटे बड़े/लंबे चौड़े बिजनेस संभाल के #प्रधुम्न राठौर बनकर भड़ास तो निकाल ही सकता है...! #खैर_चियर्स ❤️