Nojoto: Largest Storytelling Platform

कोरे पन्ने पर दर्द अपना कुछ ऐसे लिख जाऊं खूने जिगर

कोरे पन्ने पर दर्द अपना कुछ ऐसे लिख जाऊं
खूने जिगर से दिल की कलम से गम अपना
मै बिखराऊं
हस्ते हस्ते रो ही देती हु मै , ज़ब याद आता है मुझको
अपना दर्दो गम
हातों की लकीरों मे ख़ुशी कही लिखी ही नहीं है 
किस्मत मेरी कुछ अलग ही कलम से लिखी है 
छोटी हु सब से घर मे लेकिन दुख मेरा ही है ज़्यादा बड़ा है
दिन को सुकून से और रात को चैन से  बैर हुई है अब तो मेरी
ayyyyyy मेरी ज़िन्दगी अजीब कहानी है री तेरी
               निखत              अलफ़ाज़ जो दिल छू ले

©NIKAT(घायल अलफ़ाज़ मेरे )
  #कोरा कागज़  Neel Aditya kumar prasad AmmuAP Adhuri Hayat S. K  Mahi अभिषेक योगी (alfaaz_बावरे) ADV.काव्या मझधार( DK) महाकाल उपासक Asif Hindustani Official kumar samir  Ek Alfaaz Shayri डॉ.वाय.एस.राठौड़ (.मीत.) ग्वालियर Ambika Mallik Lalit Saxena Sonam Pandey