Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरा नूर बिखरा है , तो मेरी दुनिया रोशन

तेरा  नूर  बिखरा  है , तो   मेरी  दुनिया   रोशन   है,
तू रख दे   क़दम   जहाँ, वहाँ पतझड़  भी जन्नत है,

तू बनके नन्ही कलिका ,जब मेरे जीवन में आई थी,
उदासियाँ दूर  हुई   थी , ख़ुशी  चहुँ  ओर  छाई  थी,

सजाया था  सँवारा था , आके  तूने  ख़्वाबों को मेरे,
हुए थे दूर ज़िन्दगी से ,जो  ग़म  के  बादल  थे घनेरे,

मन की तितलियाँ होके मगन ,ख़ुशी से नाचने लगी,
तेरी मीठी मीठी हँसी से , मेरी बगिया महकने लगी,

एक दिन सजायेगी तू पिया का घर ,दूर हमसे होके,
करेगा याद तुझे हर पल  , मेरा   घर   अँगना  रोके,

तेरा  नूर  छलकेगा  फ़िर  , तेरे  साजन  के नगर में,
तेरी यादें खिलखलायेंगी फ़िर, मेरे आँगन मेरे घर में।।
                                                 -पूनम आत्रेय

©poonam atrey
  #तेरा_नूर 
 Ambika Mallik Mahi Anil Ray Ravikant  Dushe  Anshu writer  भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन बादल सिंह 'कलमगार' प्रज्ञा Utkrisht Kalakaari Ashraful Alom  आसमाँ एक अजनबी Rajesh Arora Raj Guru AbhiJaunpur  Payal Das Mili Saha Kamlesh Kandpal दीप बोधि AD Grk  Payal Das अदनासा- Rakesh Srivastava Saloni Khanna Aditya kumar prasad  Sana naaz. Gyanendra Pandey SAUD ALAM परिंदा Dil E Nadan  Madhusudan Shrivastava Ranjit Kumar ANIL KUMAR,) Sunita Pathania Praveen Jain "पल्लव"  खामोशी और दस्तक दिनेश कु