उन्ही छोटी आँखों मे बड़े बड़े ख़्वाब लिए, आया था मैदान में हुनर अपना नायाब लिए,, खेल से अपने तुमने पूरी दुनिया को चौकाया है, तुमने ही तो हमे विश्व-विजेता भी बनाया है,, आखरी पल में हारी उम्मीद पर तुमने ही तो कमाल किया, हेलीकॉप्टर से अपने बताया उनको..जिस जिस ने था सवाल किया,, हारी बाज़ी जीतकर तुमने,कई दफ़ा मैच को बदला है,, अंपायर से पहले इशारे तुम्हारे,आउट होने ना होने का जो भी मसला है,, एक बॉल में दो-दो रन,तुम भागे थे तूफान सा,, आँधी सी आती बॉल भी बोले,कैसे लगा ये छक्का आसान सा,, हौसला कभी तुम्हारा गिरा नही,चाहे तुम पर कितना भार रहा,, एक गूंज उठती भीड़ से ऐसी,देखो माही मार रहा,, कहानी तुम्हारी पढ़ी है हमने,अब सबको हम ये सुनाएंगे,, स्टम्प्स के पीछे मैच बदलना,ये किस्से सबको बताएंगे,, पल दो पल का शायर कहकर,एक पल में फैसला दे गए,, क्रिकेट कभी नही भूलेगा तुमको,आज अलविदा जिसे तुम कह गए। ©Shivam Nama #Dhoni