Nojoto: Largest Storytelling Platform

शायरी बनाने की विधी। पतीले में थोड़ा सा ग़ालिब लें,

शायरी बनाने की विधी।

पतीले में थोड़ा सा ग़ालिब लें,
अब उसमें मीर और गुलज़ार क पेस्ट डालें,
दो -दो चम्मच आशिक़ी, और दर्द मिलाएं,
अब थोड़ी देर तक शौहरत की आग पर रखें,
और तब तक भूने, जब तक गुलाबी मोहब्बत भूरी न हो जाये।
अब उसे तब तक ठंडा होने दे, जब तक गरीबी और लाचारी की खुशबु आने लगे।
अब एक पैन में बेवफाई के तेल डालके गर्म करें,
उसमे एक एक चम्मच राजा, रंक, फ़क़ीर, डालें।
अब उसमें आंसुओं क छौंक दें।
अब ये मिश्रण उपर की गरीबी के साथ मिलाएं,


 ली जिए आपकी ताजा ताजा शायरी तैयार है। शायरी की सामग्री और विधि।
शायरी बनाने की विधी।

पतीले में थोड़ा सा ग़ालिब लें,
अब उसमें मीर और गुलज़ार क पेस्ट डालें,
दो -दो चम्मच आशिक़ी, और दर्द मिलाएं,
अब थोड़ी देर तक शौहरत की आग पर रखें,
और तब तक भूने, जब तक गुलाबी मोहब्बत भूरी न हो जाये।
अब उसे तब तक ठंडा होने दे, जब तक गरीबी और लाचारी की खुशबु आने लगे।
अब एक पैन में बेवफाई के तेल डालके गर्म करें,
उसमे एक एक चम्मच राजा, रंक, फ़क़ीर, डालें।
अब उसमें आंसुओं क छौंक दें।
अब ये मिश्रण उपर की गरीबी के साथ मिलाएं,


 ली जिए आपकी ताजा ताजा शायरी तैयार है। शायरी की सामग्री और विधि।