तुम कर्मवीर तुम धर्मभीरू, तुम अडिग पंथ तुम शांत हृदय। तुम अहिंसा सत्य के पुजारी, तुम मानवता संरक्षक तूम हो सत्यधारी। लाठी टेकी जहां पर,सत्य गढ़ दिया वहां पर दिखाई नेक राह पग धर दिए जहां पर। दया,परोपकरिता,अहिंसा,सब हैं तुम्हारे हथियार, हर व्यक्ति गर अपनाए तो पा जाए दुखित जीवन से पार। एक व्यवहार तुम्हारा है जीवन सार, हर व्यवहार ख़ुद पर आजमाया प्रथम बार। तुम्हारा हृदय विशाल,तुम मानवता की ढाल आजादी का संघर्ष अपार,है संघर्ष की मिशाल। तोड़ा नमक कानून जब, अंग्रेज घबराए सब तब मर्यादा को ढाल बनाया तब तक,सबको समझ आया जब तक। फिर एक कड़ा कदम उठाया,भारत छोड़ो आंदोलन लाया हर दीवार को हटाया,अंग्रेज साम्राज्य ढहाया, आजादी को दिलाया, भारत में एक नया सूरज उगाया। तुम्हारा जीवन है प्रेरणा मय सार हे वैष्णव धर्म की ढाल। वैष्णव जन तो तेने कहिए जे पीरे पराई........... __Smile please pahle #read kar le 🙏🙏🙏 #डियर फ्रेंड मेरे विचार मेरे निजी हैं ,जिन लोगों के विचार मेरे विचारों से भिन्न हैं और जो इस पोस्ट से असहमत हैं मेरी पोस्ट को लाइक और कमेंट ना करें,और अपने विपरीत मतों को मेरी पोस्ट पर कमेंट कर के अपने विचारों को मुझ पर थोपने का निरर्थक प्रयास भी ना करें। जिन्हें मेरी बातों से दुख पहुंचा हो क्षमा प्रार्थी हूं लेकिन मैं अपना मत नहीं बदल सकती।धन्यवाद✍ 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 #Nojoto हिंदी #Nojoto News #Gandhi ji #Gandhi Jayanti #nojoto poem #Nojoto story