Nojoto: Largest Storytelling Platform

शोर करता है दिल खामोश अदाओं में , तरसता है दिल इक‌

शोर करता है दिल खामोश अदाओं में ,
तरसता है दिल इक‌ आशियाने के लिए।
ह‌ंसता मुस्कुराता है दिल‌ अधूरी दुआओं में,
जुड़ता है मजबूत फिर से बिखर जाने के लिए।
तलाशता है दिल हर लम्हा तुझे बंद आंखों से,
कई दफा तेरा हो जाता है फिर तड़प जाने के लिए।
तेरे निशां देखता है दिल जब भटकता है राहों में,
तुझे रहनुमा बनाता है गुमराह हो जाने के लिए।
तुझे पनाह देता है दिल अपनी लाख स्याहियों में,
तेरे वजूद में तलाशता है नक्श अपना वजूद मिटाने के लिए।
तेरे नाम दुआ करता है दिल अपनी दुआ के खजाने से,
दिल‌ सदाएं देता है तुझे अश्कों का दरिया बहाने के लिए।
             - My poem 
                                      (swastika arya)  #NojotoQuote my poetry
शोर करता है दिल खामोश अदाओं में ,
तरसता है दिल इक‌ आशियाने के लिए।
ह‌ंसता मुस्कुराता है दिल‌ अधूरी दुआओं में,
जुड़ता है मजबूत फिर से बिखर जाने के लिए।
तलाशता है दिल हर लम्हा तुझे बंद आंखों से,
कई दफा तेरा हो जाता है फिर तड़प जाने के लिए।
तेरे निशां देखता है दिल जब भटकता है राहों में,
तुझे रहनुमा बनाता है गुमराह हो जाने के लिए।
तुझे पनाह देता है दिल अपनी लाख स्याहियों में,
तेरे वजूद में तलाशता है नक्श अपना वजूद मिटाने के लिए।
तेरे नाम दुआ करता है दिल अपनी दुआ के खजाने से,
दिल‌ सदाएं देता है तुझे अश्कों का दरिया बहाने के लिए।
             - My poem 
                                      (swastika arya)  #NojotoQuote my poetry
swatiarya7863

Swati Arya

New Creator