Nojoto: Largest Storytelling Platform

गरचे तेरे चेहरे पे हंसी बाकी है जिस्म भी जान भी अक

गरचे तेरे चेहरे पे हंसी बाकी है
जिस्म भी जान भी अक्ल बाकी है
लुटा दी सरे बाज़ार आबरू तूने
अब कहां तुझमें  शर्म बाकी है,,.
. 
तेरा वकार तेरी ईज़्ज़त अब कहा बाकी है
पर शायद अब्भी तुझमे अकड बाकी है
और नाज करता है तू जात पर अपनी
साफ है तुझमे अब्भी  अना बाकी है ।
. 
आती है निदा अब्भी तेरे घर आज़ानो की
सुन्ने की अभी तुझमे तासीर बाकी है
दौ गाना अदा करलेता तु मसजिद जाकर
वक्त  है पर तेरा गुसल कहा बाकी है।
. 
तेरी ज़ुबां पे हदीस का उनवान बाकी हैं।
फेल नहीं अमल नहीं अक्वाल बाकी है।
जीसे देखने की तुझे फुर्सत ही नहीं।
अब्भी तेरी ताक पर वो कुरान बाकी है।
. 
हम सुन्नी हैं वहाबी हैं दिगर हैं लेकिन
किया हम्मे कौई मुसलमान बाकी है।
जो केहतेथे हम मसीहा हैं मुसलमानों​ के
किया अब्भी उनके मुंह में जबान बाकी हैं।
. 
वह हैदर थे जो खेबर उखाड़ देते थे
वह खालीद थे जो लश्कर काट देते थे
याद तो खूब है उनके फंसाने तुझको
पर क्या तुझमें वह हूनर बाकी हैं।

©shahnawaz nazar official #Emotional #zameer #shahnawaznazar 
#Life  Muntazir Abhijit Rajeev Bhardwaj लेखक  MM Mumtaz Akhil Sharma Ayesha Aarya Singh  Puja kumari
गरचे तेरे चेहरे पे हंसी बाकी है
जिस्म भी जान भी अक्ल बाकी है
लुटा दी सरे बाज़ार आबरू तूने
अब कहां तुझमें  शर्म बाकी है,,.
. 
तेरा वकार तेरी ईज़्ज़त अब कहा बाकी है
पर शायद अब्भी तुझमे अकड बाकी है
और नाज करता है तू जात पर अपनी
साफ है तुझमे अब्भी  अना बाकी है ।
. 
आती है निदा अब्भी तेरे घर आज़ानो की
सुन्ने की अभी तुझमे तासीर बाकी है
दौ गाना अदा करलेता तु मसजिद जाकर
वक्त  है पर तेरा गुसल कहा बाकी है।
. 
तेरी ज़ुबां पे हदीस का उनवान बाकी हैं।
फेल नहीं अमल नहीं अक्वाल बाकी है।
जीसे देखने की तुझे फुर्सत ही नहीं।
अब्भी तेरी ताक पर वो कुरान बाकी है।
. 
हम सुन्नी हैं वहाबी हैं दिगर हैं लेकिन
किया हम्मे कौई मुसलमान बाकी है।
जो केहतेथे हम मसीहा हैं मुसलमानों​ के
किया अब्भी उनके मुंह में जबान बाकी हैं।
. 
वह हैदर थे जो खेबर उखाड़ देते थे
वह खालीद थे जो लश्कर काट देते थे
याद तो खूब है उनके फंसाने तुझको
पर क्या तुझमें वह हूनर बाकी हैं।

©shahnawaz nazar official #Emotional #zameer #shahnawaznazar 
#Life  Muntazir Abhijit Rajeev Bhardwaj लेखक  MM Mumtaz Akhil Sharma Ayesha Aarya Singh  Puja kumari