Nojoto: Largest Storytelling Platform

*आओ मिलकर लड़ें इस कोरोना महामारी से,* *आओ एक दूजे

*आओ मिलकर लड़ें इस कोरोना महामारी से,*
*आओ एक दूजे को बचाएं इस कोरोना महामारी से।*

*ना फैलायें कोई भ्रम ना ही भ्रम में हम खुद आयें,*
*रहें सिमटकर निज कुटुम्ब में ना ही हम बाहर जाएं।*

*ये खेल नहीं है बच्चों का थोड़ा ध्यान हमें देना होगा,*
*इस कठिन समय में एक दूजे का साथ हमें देना होगा।*

*साफ सफ़ाई का ध्यान रख्खे और संयम के साथ रहें,*
*भीड़ से हम जुदा रहें और बस परिवार के साथ रहें।*

*कुदरत हमसे थोड़ा रूठी है लेकिन हम इसे मना लेंगें,*
*हम भारतवासी सूज बूझ से फ़िर मुस्कान सजा लेंगें।*

*समय कठिन है लेकिन हमें हिम्मत के साथ रहना होगा,*
*धारा ज्ञान की बहानी होगी और उसमें हमको बहना होगा।*

*हे जगपालक हे दयानिधान हम तेरी रहमत के क़ायल हैं,*
*मरहम सुस्वास्थ्य का मांग रहे बच्चे तेरे कुछ घायल हैं।*

*हमें पता है की खुशियां चेहरों की लौटेंगी और मानवता का परचम लहराएगा,*
*ईश कृपा और निज प्रयास से घातक कोरोना वापस जाएगा।*
*ईश कृपा और निज प्रयास से घातक कोरोना वापस जाएगा।।*

*जीतकीकलम* *JeetKiKalam* By- Jitendra Mishra #corona
#fightforgood
#Godisgreat
#poetry
*आओ मिलकर लड़ें इस कोरोना महामारी से,*
*आओ एक दूजे को बचाएं इस कोरोना महामारी से।*

*ना फैलायें कोई भ्रम ना ही भ्रम में हम खुद आयें,*
*रहें सिमटकर निज कुटुम्ब में ना ही हम बाहर जाएं।*

*ये खेल नहीं है बच्चों का थोड़ा ध्यान हमें देना होगा,*
*इस कठिन समय में एक दूजे का साथ हमें देना होगा।*

*साफ सफ़ाई का ध्यान रख्खे और संयम के साथ रहें,*
*भीड़ से हम जुदा रहें और बस परिवार के साथ रहें।*

*कुदरत हमसे थोड़ा रूठी है लेकिन हम इसे मना लेंगें,*
*हम भारतवासी सूज बूझ से फ़िर मुस्कान सजा लेंगें।*

*समय कठिन है लेकिन हमें हिम्मत के साथ रहना होगा,*
*धारा ज्ञान की बहानी होगी और उसमें हमको बहना होगा।*

*हे जगपालक हे दयानिधान हम तेरी रहमत के क़ायल हैं,*
*मरहम सुस्वास्थ्य का मांग रहे बच्चे तेरे कुछ घायल हैं।*

*हमें पता है की खुशियां चेहरों की लौटेंगी और मानवता का परचम लहराएगा,*
*ईश कृपा और निज प्रयास से घातक कोरोना वापस जाएगा।*
*ईश कृपा और निज प्रयास से घातक कोरोना वापस जाएगा।।*

*जीतकीकलम* *JeetKiKalam* By- Jitendra Mishra #corona
#fightforgood
#Godisgreat
#poetry