'द हाउंड ऑफ बास्करविल्स' स्कॉटिश लेखक 'सर आर्थर कैनन डोयल' द्वारा लिखे गए चार उपन्यासों में से तीसरा उपन्यास है। जिसमें मेरे सबसे पसंदीदा शेरलॉक होम्स ने एक निजी जासूस का किरदार निभाया है; जो कि सर आर्थर की कल्पना की ही एक उपज है। शेरलॉक होम्स के किरदार को 200 से भी अधिक फिल्मों में अलग अलग अभिनेताओं द्वारा निभाया और फिल्माया गया है। होम्स अपने तेज और बुद्धिमान स्वभाव के लिए प्रख्यात हैं। इस उपन्यास में होम्स के व्यक्तित्व, चरित्र व कार्यों को उनके ही मित्र डॉ० जॉन वॉटसन द्वारा बयां किया गया है। जुनूनी- होम्स के अंदर एक जुनून है जिसके कारण वह किसी भी तरह के जटिल से जटिल मामले को अपनी बुद्धिमत्ता के बल पर हल कर लेता है। यह कहा जा सकता है कि वह ही इस उपन्यास का नायक है। व्यवस्थित- उसका हर कार्य तथा कार्य करने का ढंग बेहद व्यवस्थित होता है। उसे किसी कार्य में ढीलाढीली नहीं फबती। उसकी यह प्रवृत्ति अभूतपूर्व है। भाग-1 यह COLLAB के लिए खुला है।✨💫