Nojoto: Largest Storytelling Platform

टूटता है शब्द कोई जब मन में गुथा हुआ नीरनिधि बनी व

टूटता है शब्द कोई
जब मन में गुथा हुआ
नीरनिधि बनी वंध्या मिट्टी
और फूल पैरो से रौंदा हुआ
सुख गया रसातल इस धरा पे
और मदिरालय है भरा हुआ
शोर मचाते सत्य हैं दबाते
आज भाई,भाई से डरा हुआ
विद्यालय,जहाँ जन्म ले विद्या सारी
अब नीतिज्ञ वहाँ पे मरा हुआ
कुछ न सुझा लिख दिया यहाँ पे
आज फिर कुछ शब्द गुथा हुआ .......  "नीर"

©Neeraj Neer #KhulaAasman
टूटता है शब्द कोई
जब मन में गुथा हुआ
नीरनिधि बनी वंध्या मिट्टी
और फूल पैरो से रौंदा हुआ
सुख गया रसातल इस धरा पे
और मदिरालय है भरा हुआ
शोर मचाते सत्य हैं दबाते
आज भाई,भाई से डरा हुआ
विद्यालय,जहाँ जन्म ले विद्या सारी
अब नीतिज्ञ वहाँ पे मरा हुआ
कुछ न सुझा लिख दिया यहाँ पे
आज फिर कुछ शब्द गुथा हुआ .......  "नीर"

©Neeraj Neer #KhulaAasman
neerajneer3875

Neeraj Neer

New Creator
streak icon1