Nojoto: Largest Storytelling Platform

अंत ****** सूर्य, पृथ्वी का अंत कभी नहीं होगा होगा

अंत
******
सूर्य, पृथ्वी का अंत कभी नहीं होगा
होगा तो इंसानो का, जीवो का ये सुन्दर
वन, फूल, वादियों का जिसे इंसान अपने
पैरो तले रोध रहा हैं pollution कर, जल थल, आकाश सब जगह जहर फैला रहा हैं, हमारी rishikesh की गंगा जी मे सीवर का गन्दा पानी जा रहा, धरती मे से तेल, खनिज, और और
कीमती पदार्थ निकाल रहे हैं इंसान की उन्नति और आराम के लिए, समुद्र की मछलियाँ रोज
शिकार होती हैं eco balance बिगड़ रहा हैं, पेड़ कट रहे हैं इंसान पूरी पृथ्वी को अपना घर, माल, काम्प्लेक्स, water ride, amuseum park बना रहा हैं, अब बोएगा कहां और खाएगा क्या जब जगह ही नहीं बचेगी और पेड़ सब कट जाऐगे, जीवो के आशिया यानि जंगल खत्म हो रहे, एक दिन सब glasiers पिघल जाऐगे जब ozone लेयर मे सेकड़ो छेद हो जाऐगे, चारो तरफ पानी ही पानी होगा, पृथ्वी गर्म हो जाएगी और जीना मुश्किल हो जाएगा सब डूब कर मर जाऐगा जो बचेगे वो भुखमरी के शिकार हो मृत्यु की प्राप्त होंगे ये आज नहीं कल जरूर होने वाला हैं दोस्तों, अभी भी नहीं सोचा गया तो बहुत विनाश होगा जिसका खामियाजा मनुष्य और मासूम जीव जंतुओ को
झेलना पड़ेगा, save planet earth save life that is precious for every creatures of this earth 🙏🏻

©POOJA UDESHI
  #Ant #Prithvi #Pollution #PollutionControlDay #save_life #Trees #POOJAUDESHI