कृषकों को एम एल सी ने वितरित किया मिनी बीज किट
बहराइच कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किसान दिवस के अवसर पर विधान परिषद सदस्य पदमसेन चौधरी ने मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर व भाजपा जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह के साथ 14 कृषकों को राई सरसो बीज मिनीकिट का वितरण किया। एमएलसी श्री चौधरी ने अन्य अतिथियों के साथ ग्राम भगवानपुर माफी नि.े गोमती प्रसाद पुत्र राजाराम व हरी राम पुत्र गोविन्द प्रसाद, सोहरवा नि. लालता प्रसाद पुत्र रामकेवल गुप्ता, सुन्दर लाल पुत्र राम दुलारे, मिहींलाल पुत्र बिहारी व पवन कुमार पुत्र फकीरे, बेगमपुर नि. शक्तिनाथ सिंह पुत्र अखण्ड प्रताप सिंह, अलिया बुलबुल नि. शशांक सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह, कटरा बहादुरगंज नि. विद्यारानी देवी पत्नी ध्रुव कुमार व लीलावती पत्नी कोयले, बिछला नि. राजेश कुमार पुत्र अमरीश व मेवालाल पुत्र बंशीलाल, अजातापुर नि. ओम प्रकाश पुत्र जटाशंकर तथा शेखापुर नि. संजय कुमार सिंह पुत्र दिग्विजय सिंह सहित अन्य कृषकों को राई सरसो बीज मिनी किट का वितरण किया।
इस अवसर पर एमएलसी पदमसेन चौधरी ने किसानों का आहवान किया कि आयष्ुमान कार्ड बनवाकर स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ उठाये और दूसरे किसानों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होनें कहा कि सरकार की मंशा है कि किसान सबल हो तभी देश समृद्धि होगा। किसान भाई खेती के साथ-साथ केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचलित योजनाओं का लाभ उठाकर कृषि आधारित अन्य व्यवसाय भी अपनाये जिससे आमदनी में बढ़ोत्तरी हो सके। उन्होनें सिचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि राजकीय नलकूपों व नहरों का संचालन पूरी क्षमता से कराये ताकि किसान सिंचन सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सके। उन्होनें किसानों को सलाह दी कि किसान भाई फसल फसल अवशेष को जलाये नही बल्कि कृषि विभाग के क्षेत्रीय बीज भण्डारों से बायो-डी कम्पोजर प्राप्त कर पराली में उपयोग कर पराली को कम्पोस्ट बनाकर खेतो की उर्वरा शक्ति बढ़ाये। #न्यूज़