दादी:प्रथा के पीछे कारण थे,पुराने लोग पागल थोड़ी ना थे.. मम्मी: अब जमाना बदल रहा है,ये सब नहीं चलता,पढ़े लिखे लोग हैं अब.. बेटी:कुछ बदल नहीं रहा, मस्जिद मक्का में औरतों को प्रवेश नहीं है, पोप ही बनते हैं ईसाइयों में,कोई पोपनी नहीं बनी अब तक, जमाना बदल नहीं रहा, हमें टारगेट किया जा रहा है, हमारी परंपराओं और नियमों को कोर्ट से छेड़छाड़ करवा कर, बाकि के धर्मों पर नियम लगवा कर देख लो जरा... ख़ुशी की बात है कि आज केरल के सबरीमाला मंदिर में सभी आयुवर्ग की महिलाओं को माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रवेश की अनुमति मिल गयी है। इस निर्णय को आधार बनाकर तीन पीढ़ियों की बातचीत लिखें। उदाहरण दादी: क्या मंदिर मंदिर लगा रखा है। घर में पूजा कर लो। मम्मी: हाँ और क्या बिना बात का बतंगड़ बना रखा है।