*✍🏻“सुविचार"*📝 📘*“12/5/2021”*📚 🖋️*“बुधवार”*🖊️ “धन” “मनुष्य” के “जीवन” की सबसे बड़ी “आवश्यकता” है, इस जीवन में “धन” से सबकुछ “प्राप्त” नहीं हो सकता, “धन” से हम “सुख संसाधन” तो हम प्राप्त कर सकते है, लेकिन “सुख” प्राप्त नहीं कर सकते है, “धन” से “सुरक्षा” के “उपकरणों” को हम प्राप्त कर सकते है लेकिन “सुरक्षा” को प्राप्त नहीं कर सकते, “आनंद” ,“संतोष”,“प्रसन्नता” ये “धन” से प्राप्त नहीं होती लेकिन हाँ... लेकिन “आनंद”,“संतोष” और “प्रसन्नता” से यदि “कार्य” करोगे, तो “धन” अवश्य प्राप्त होगा, *“अतुल शर्मा 🖋️📝* *✍🏻“सुविचार"*📝 📘*“12/5/2021”*📚 🖋️*“बुधवार”*🖊️ #“धन” #“मनुष्य”