Nojoto: Largest Storytelling Platform

हे भगवान, ये तूने कैसा मनहूस दिन दिखाया है, क्या

हे भगवान, ये तूने कैसा मनहूस दिन दिखाया है, 

क्या कसूर था उन मासूमो का, जो कर दिया पराया है, 
हे भगवान, ................

बुझ गये घर के चिराग, घरों में मातम छाया है,
हे भगवान, ...............

खून के आँसू रोती 'माँ' वो, जिसने सुबह स्कूल को जगाया है, 
हे भगवान, ................

भूल न पायेगा इस दिन को वो, जिस 'बाप' ने अपना नाजुक फूल गंवायाँ है, 
हे भगवान, ...............

मासूम समझ के मासूमियत दिखा देते, जान लेकर तुमने भी क्या पाया है, 
हे भगवान, ................

देख के हाल नन्हें बच्चों का, हर आँख में आँसू आया है,
हे भगवान, .................

लड़ रहे हैं कुछ मौत अपनी, सब का दिल घबराया है, 
हे भगवान, ये तूने कैसा मनहूस दिन दिखाया है।।
हे भगवान, ये तूने कैसा मनहूस दिन दिखाया है, 

क्या कसूर था उन मासूमो का, जो कर दिया पराया है, 
हे भगवान, ................

बुझ गये घर के चिराग, घरों में मातम छाया है,
हे भगवान, ...............

खून के आँसू रोती 'माँ' वो, जिसने सुबह स्कूल को जगाया है, 
हे भगवान, ................

भूल न पायेगा इस दिन को वो, जिस 'बाप' ने अपना नाजुक फूल गंवायाँ है, 
हे भगवान, ...............

मासूम समझ के मासूमियत दिखा देते, जान लेकर तुमने भी क्या पाया है, 
हे भगवान, ................

देख के हाल नन्हें बच्चों का, हर आँख में आँसू आया है,
हे भगवान, .................

लड़ रहे हैं कुछ मौत अपनी, सब का दिल घबराया है, 
हे भगवान, ये तूने कैसा मनहूस दिन दिखाया है।।