#नन्ही सी #जान क्या खता थी हमारी जो मजबूर कर दिया मां तूने मुझको खुद से ही दूर कर दिया क्या इस नन्हीं सी परी ने कसूर कर मां तूने मुझको खुद से ही दूर कर दिया! ये दुनिया ये समाज ये रीति ये रिवाज इस संसार ने कैसा दस्तूर कर दिया मां तूने मुझको खुद से ही दूर कर दिया! क्या खता थी हमारी. ......... कराया ना मुझको माँ स्तनपान लगाया ना सीने से बना दिया मेहमान छीन कर हक मेरा ये कैसा क्रूरर कर दिया मां तूने मुझको खुद से ही दूर कर दिया! क्या खता थी हमारी...... छोटे से बॉक्स में कैद कर दिया माँ गंगा में मुझको प्रवाहित कर दिया उमड़ी ना मां की ममता निष्ठुर कर दिया मां तूने मुझको खुद से ही दूर कर दिया! क्या खता थी हमारी जो मजबूर कर दिया मां तूने मुझको खुद से ही दूर कर दिया!!! ©Roli rajpoot #नन्ही सी #जान क्या खता थी हमारी जो मजबूर कर दिया #मां तूने मुझको खुद से ही दूर कर दिया.... नमस्कार दोस्तों अगर मेरी कविता आप सबको पसंद आए तो प्लीज मुझे फॉलो लाइक जरूर करें और कमेंट करके बताएं कि मैं कैसा लिखती हूं अगर अच्छा लिखती हूं तो प्लीज मेरा मनोबल अवश्य बढ़ाएं मुझे अच्छा लगेगा और आप सबका बहुत-बहुत आभार व्यक्त करती हूं #Music ANURAG SINGH