तुम्हारे बाद जो रह गई है मेरे पास मेरे कानों में उसी उदासी की जरस है ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "जरस" "jaras" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है घंटी, हल्की ध्वनि, गुनगुनाहट, सुहानी आवाज़ एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है bell, light sound, pleasant voice. अब तक आप अपनी रचनाओं में घंटी शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द जरस का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- धड़कनें कारवाँ ख़राबों का उन की हर इक जरस उदासी है