रोशनी बहार की तुमको मुबारक हो मेरे यार, मैने ज़ुल्मत को अपना प्यार बना लिया है। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "ज़ुल्मत" "zulmat" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है अंधकार, अंधेरा एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है darkness. अब तक आप अपनी रचनाओं में अंधकार शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द ज़ुल्मत का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- रौशन रहा इक शख़्स की यादों से हमेशा गिर्दाब में ज़ुल्मत के मिरा घर नहीं उतरा