Nojoto: Largest Storytelling Platform

अपनो से मुंह मोड़ रहें हो तुम गैरों से रिश्ता जोड

अपनो से मुंह मोड़ रहें हो तुम 
गैरों से रिश्ता जोड़ रहे हो तुम।
जो दुख में तेरे साथ खड़ा था,
उसी से नाता तोड रहे हो तुम।
कहां गए थे वो लोग जब बुरा वक्त आया था।
जो तुम्हारा था अपना, उसीने मुंह छुपाया था।
देखकर तेरी गम ए जिंदगी मन भर आया था।
दुख में तेरे साथ रहा, पूरा वचन निभाया था।
जो सामिल है दुःख- सुख में,
उसका दिल तोड़ रहे हो तुम।
जो दुख में तेरे साथ खड़ा था,
उसी से नाता तोड रहे हो तुम।
करते हो ढेर सारे वादे,एक भी नहीं निभाते हो।
छोड़कर मेरी गली , गैरों के घर घुस जाते हो।
फोन लेकर हाथों में, गैरों से हस बतलाते हो।
कोई पूछे कहां हो तुम, तो अपना घर बताते हो।
हमें हटाकर राहों से, 
गैरों संग दौड़ रहे हो तुम।
जो दुख में तेरे साथ खड़ा था,
उसी से नाता तोड रहे हो तुम।
उसी से नाता तोड रहे हो तुम

©Kumar Pushpendra
  #poem✍🧡🧡💛 
#sad_emotional_shayries 
#loV€fOR€v€R❤️ 
#लवशायरी❤️❤️❤️❤️❤️ 
#दर्द_भरा_दिल

poem✍🧡🧡💛 #sad_emotional_shayries loV€fOR€v€R❤️ लवशायरी❤️❤️❤️❤️❤️ #दर्द_भरा_दिल

27 Views