बापू फ़िर तुम आ जाते अहिंसा का पाठ पढ़ा जाते नफ़रत क़े इस वातावरण में प्रेम का अलख जगा जाते बापू फ़िर तुम आ जाते... थोड़ी सी बात ज़ो सह नही पाते वों तुम्हें कायर बतलातें है ज़ो ज़्यादा नफ़रत फ़ैलाये आज़ क्रांतिकारी कहलाते हैं बापू वों देश तेरा थोड़ा बदला बदला लगता है सत्य बोलने वाला यहाँ भय क़े साये में रहता है झपी वाला जादू बापू फ़िर एक बार चला जाते.. बापू फ़िर तुम आ जाते... प्रेम का अलख जगा जाते.. तुम्हारी तस्वीर वाली नोट के लिए बापू यहाँ सब लड़ते-मरते फ़िरते है एक कड़कड़ी नोट क़े ख़ातिर रक्षक भी ईमान बदलतें है शूट बूट पहने आदमी क़ो 24 घण्टे सलामी मारा जाता है बापू , फ़टे-पुराने लुगदी वाले को कुत्ते सा दुदकारा जाता हैं 'सदा जीवन, उच्च विचार' वाली बातें बापू फ़िर एक बार सुना जाते बापू फ़िर तुम आ जाते... अहिंसा के पाठ पढ़ा जाते.. -कुमार मुकेश- #nojoto#quotes#मk