Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मुझे पता है इतना खूबसूरत होने के बाद भी तु

White 

मुझे पता है इतना खूबसूरत होने के बाद भी तुझमें
ऐटिट्यूड नहीं है। बस ! तू ज़िद्दी बहुत है। मेरी बात नहीं मानती। आज पूरा एक साल हो गया यार। सिर्फ दोस्त बनने के लिए ही तो कहता हूं। दोस्त बनने में क्या हर्ज है। मैं बाकी लडकों की तरह नहीं हूं। मेरे बारे में इतनी छोटी सोच मत रख। लड़का - लकड़ी का दोस्त होना बहुत आम बात है। खास बात ये है कि मैं आम नहीं हूं। मुस्कुराते हुए ... मैं आम के बगीचे में  पैदा हुआ खास किस्म का सेब हूं। तुम्हारी सेहत के लिए बिल्कुल फिट। 

साधारण स्वभाव, कोमल काया, नीली आंखें और लंबे काले घने घुंघराले बाल देखकर लड़के सौम्या के आसपास ऐसे ही मंडराते थे जैसे फूल के आसपास भंवरे। कालेज में कोई दिन ऐसा नहीं जाता जब सौम्या को किसी लड़के से दोस्ती या प्यार का ऑफर न मिलता हो। उसके लिए खूबसूरती रात रानी के फूलों की तरह थी। दीपक का इरादा सिर्फ दोस्ती का था लेकिन सांपों से घिरी सौम्या को नेवले की पहचान नहीं हो पा रही थी।

पढ़ाई के बाद सौम्या एक अध्यापिका बन चुकी थी। रोज़ाना स्कूल आना, बच्चों को पढ़ाना और खाली समय में अख़बार पढ़ना सौम्या की ज़िंदगी का हिस्सा बन गया था। आज खाली समय में जब अख़बार उठाई तो दीपक की फोटो देखकर आंखों से जैसे  आसूंओं का बादल फट गया हो। अख़बार में लिखा था - घने कोहरे ने ली युवक की जान। बाईक सवार की सड़क दुर्घटना में मौत। पहचान पत्र के अनुसार युवक का नाम दीपक ठाकुर।

@शिखा शर्मा

©Shikkha Sharrma
  #HamariKahani   sad shayari in hindi sad shayari sad status very sad love quotes in hindi sad status in hindi

#hamarikahani sad shayari in hindi sad shayari sad status very sad love quotes in hindi sad status in hindi #SAD

108 Views